सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रेवटी थाना क्षेत्र में एक स्कूल के स्वीपर की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। मृतक की पहचान किशोर कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों और पड़ोसियों ने पुलिस को दी। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पहले भी उस पर जानलेवा हमला कर चुके हैं।
कैसे हुई घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करता था। इससे नाराज़ पत्नी के प्रेमी ने कुछ दिन पहले उस पर पिकअप चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया था। इसी घटना में मृतक के भाइयों पर भी हमला किया गया था। मामले में आरोपी जेल में है। बताया गया कि मृतक पत्नी की बेवफाई से तंग आकर नदी किनारे एक कमरे में अकेले रहता था।




