जंगल की आग बुझाने जा रहे थे हाइवा ने मारी ठोकर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

cg prime news

CG Prime News@अंबिकापुर. जंगल में लगी आग बुझाने जा हरे दो बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार हाइवा ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों युवक की मौत हो गई। घटना अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावा में अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग, एनएच 130 तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक  (Road accident death) को चपेट में ले लिया। बाइक सवार जैसे ही नेशनल हाईवे के ओव्हरब्रिज पर पहुंचे, हाईवा से उनकी टक्कर हो गई।

नाबालिग सहित दो लोगों की मौत

उदयपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाइवा की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ग्राम पंचायत डांडगांव निवासी सुनील (24), मुन्ना पिता कैलाश (15) वर्ष उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस की टीम समेत 112 की वाहन से तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों को सीएचसी उदयपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जंगल की आग बुझाने जा रहे थे दोनों युवक

हादसे में मृत बाइक सवार सुनील और कैलाश दोनों रामगढ़ के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए कोटमी जा रहे थे। उन्हें वन विभाग ने आग बुझाने के लिए ब्लोअर मशीन दी थी। घटना को लेकर परिजनों के साथ वन विभाग के लोग भी सकते में हैं। दोनों पहले भी आग बुझाने का काम कर चुके थे। दोनों के शवों का उदयपुर सीएचसी में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।