CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिंएट (JN.1) से एक मरीज की मौत हो गई है। सोमवार को राजनांदगांव के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव (Covid positive) मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कोरोना के अलावा लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। मिली जानकारी के अनुसार रूटीन डायलिसिस के लिए रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में मरीज आया हुआ था। डॉक्टरों को कोविड के सिम्टम्स दिखे तो जांच हुई। First death due to new variant of corona in Chhattisgarh
इलाज के दौरान मौत
जांच रिपोर्ट में पेशेंट कोविड पॉजिटिव आया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कोविड के 118 मरीज मिल चुके हैं। सोमवार को दस नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर के 3, बिलासपुर के 3, दुर्ग के 2 और सरगुजा-महासमुंद से एक-एक मरीज शामिल हैं। इनमें से 42 मरीज पिछले पांच दिनों में मिले हैं।
24 मई को पहला मरीज मिला, 23 दिन में आंकड़ा 100 पार
हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या 51 है, वहीं 66 रिकवर हो चुके हैं। इनमें 41 होम आइसोलेशन में हैं। 9 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 1 मरीज ढ्ढष्ट में है। प्रदेश में 24 मई को प्रदेश में पहला कोविड पेशेंट रायपुर में मिला था। 23 दिन में आंकड़ा सैकड़ा का अंक पार गया है। इस लिहाज से प्रदेश में रोज 5 मरीज मिल रहे हैं। हालांकि पहली मौत के बाद प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। शासकीय जिला अस्पतालों और दूसरे हेल्थ सेंटर्स में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल सभी तरह के स्टाफ की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है।
होम क्वारंटाइन में ठीक हो रहे मरीज
मेकाहारा के डॉ. आर के पांडा के मुताबिक, ज्यादातर मरीज होम क्वारंटाइन में ही ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन उन मरीजों को ज्यादा खतरा है, जिन्हें पहले से दूसरी या एक से ज्यादा बीमारियां हैं। खासकर डायबिटीज पेशेंट और चेन स्मोकर्स नए वैरिएंट के चपेट में जल्दी आ सकते हैं।
मरीजों की संख्या बढ़ सकती है
डॉक्टर्स की मानें इस बार अच्छी बात ये है कि 3 मरीज रोज ठीक भी हो रहे हैं। कुछ और डेप्थ कैलकुलेशन करें तो जो डिजिट सामने आते हैं उसके मुताबिक कोविड की डेली ग्रोथ रेट 23.1प्रतिशत है, वहीं रिकवरी रेट 56.4 प्रतिशत है। यानी रिकवरी रेट 33प्रतिशत हैं। इस लिहाज से अगले 10 दिनों का प्रोजेक्शन सेट करें तो प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या 167 हो जाएगी। लेकिन इनमें 96 रिकवर भी हो चुके होंगे।
देशभर में कोविड से 108 मौतें
अगर देशभर की बात करें तो 9 राज्यों को छोड़कर बाकी स्टेट्स में कोविड का नया वैरिएंट जेएन.1 फैल चुका है। अभी 7 हजार 264 मरीज रिकवर एक्टिव केस हैं। वहीं 13 हजार 604 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 108 मौतें हो चुकी हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि नया वैरिएंट पहले की तुलना में कम खतरनाक हैं, फैटेलिटी रेट सिर्फ 2 प्रतिशतहै।

