बिलासपुर।जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 2 माह की बच्ची की छट्ठी मनाने को लेकर हुए विवाद में एक पति ने तवे से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के बहतराई इलाके की है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ था?
रविवार सुबह करीब 8:30 बजे, गौरीशंकर साहू (27) और उसकी पत्नी रत्ना साहू (25) के बीच बच्ची की छट्ठी को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में गौरीशंकर ने रोटी बनाने वाले तवे से रत्ना के चेहरे और सिर पर वार कर दिया।
मौके पर ही मौत
हमले के बाद रत्ना लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय घर में कोई और मौजूद नहीं था, परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे।
आरोपी ने खुद पुलिस को दी सूचना
हत्या के बाद आरोपी ने खुद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
तवा बरामद, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ तवा जब्त कर लिया है। रत्ना का शव पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया।
एफएसएल टीम के साथ जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही टीआई प्रदीप आर्य और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पूरे घर की घेराबंदी कर जांच की गई। टीआई ने बताया कि महिला का शव खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा था। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है।

