तीरथगढ़ वॉटरफॉल में बड़ा हादसा, चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था युवक, पैर फैसला और सीधे कुंड में गिरा, ढाई घंटे बाद मिला शव

जगदलपुर। Accident in water fall बस्तर जिले के तीरथगढ़ वॉटरफॉल में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक नाबालिग युवक की वाटरफॉल की उंचाई से सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से नीचे कुंड में गिरकर मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार बस्तर में हो रही बारिश की वजह से वॉटरफॉल में जल का स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते युवक के शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम से 2 परिवार जिसमें 23 लोग शामिल हैं। यह सभी बस्तर के पर्यटन स्थल घूमने आए हुए थे। ये लोग सबसे पहले तीरथगढ़ वॉटरफॉल पहुंचे।

मशक्कत के बाद मिला शव

यहां तीरथगढ़ वॉटरफॉल में फोटो खिंचाते वक्त पवन सात्विक राव नाम का 17 वर्षीय नाबालिग तीरथगढ़ वाटरफॉल के ऊपर सेल्फी लेने चले गया और यहां पर फिसलने से सीधे नीचे कुंड में गिर गया। वहां मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने नाबालिग के शव को ढूंढने में काफी मशक्कत की, लेकिन सफल नहीं होने के बाद मौके पर पहुंची दरभा पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ को दी। कई घंटे की खोजबीन के बाद एनडीआरएफ के जवानों ने शव को ढूंढ़ निकाला।

2 सालों में छठवीं घटना

इधर युवक के पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बस्तर के तीरथगढ़ में ही पिछले दो सालों में यह 6वीं घटना है, जिसमें वॉटरफॉल के ऊपर से गिरने से पर्यटक की मौत हो गई। वाटरफॉल में पर्यटकों के द्वारा लापरवाही बरतने के चलते इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं पर्यटन विभाग ने भी यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया है। जिस वजह से इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।