CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर ED की कार्रवाई के बाद सदन में भी हंगामा मच गया। सोमवार सुबह प्रश्नकाल के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश बघेल पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंचने पर विपक्ष के सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस विधायक विरोध में सदन से बाहर निकलकर गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे गए। जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
Video: पूर्व CM भूपेश के घर ED ने मंगवाई नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन, समर्थकों ने किया पथराव
लखमा का नहीं दिया था
कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि, जब इसी प्रकरण में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ कार्रवाई हुई, तब इन्होंने लखमा का साथ नहीं दिया। कांग्रेस विधायक दल आदिवासी विरोधी हैं। धरने से लौटे कांग्रेस विधायकों की चरण दास महंत ने बैठक ली। इसी दौरान रूठे कांग्रेसियों को मनाने डिप्टी सीएम अरूण साव नेता प्रतिपक्ष महंत के कमरे में पहुंचे। उन्होंने विधायकों के निलंबन खत्म होने की जानकारी दी।
भूपेश के घर से मिले 32 से 33 लाख कैश
सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापेमारी की। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के शाम 6 बजे जाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है। इसमें मंतूराम केस की पेनड्राइव भी है। करीब सुबह 8 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाडिय़ों में ईडी की टीम पहुंची थी। दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। इस बीच ईडी की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई। अब कल कांग्रेस प्रदेशभर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करेगी।
सवाल उठाया और ईडी पहुंच गई
ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि शराब घोटाले को लिए कोर्ट ने कहा है मैंने भी विधानसभा में सवाल उठाया कि फैक्ट्री वालों और कंपनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। अगर शासन को नुकसान हुआ तो वसूली क्यों नहीं हो रही। इसके लिए कितने ही नोटिस जारी किए गए। सवाल उठाते ही ईडी मेरे घर पहुंच गई।
