Video: पूर्व CM भूपेश के घर ED ने मंगवाई नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन, समर्थकों ने किया पथराव

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी (AICC) महासचिव भूपेश बघेल (former CM chhattisgarh Bhupesh Baghel) और बेटे चैतन्य के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमार कार्रवाई चल रही है। पूर्व सीएम के घर ईडी रेड (ED Raid in bhilai) के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। विधानसभा के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने ED की कार्रवाई को गलत बताते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं कई कांग्रेसी सदन के वेल में घुस आए। नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर लिया। बतां दे कि सोमवार सुबह 7 बजे से ईडी की टीम रेड कार्रवाई करते हुए पूर्व सीएम और उनके बेटे चैतन्य बघेल से भिलाई तीन पदुम नगर स्थित उनके घर पर पूछताछ कर रही है।

ED की टीम पर पथराव
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED ने कार्रवाई के बीच सोमवार दोपहर नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर मंगवाई है। इसी बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। सुरक्षा में लगे जवान भी भागते दिखे। ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की कार को रोकते भी दिखे। इस बीच उनकी पुलिस से झड़प हुई है। मंगवार को कांग्रेस ने प्रदेशभर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करने का ऐलान किया है।

cg prime news
पूर्व CM भूपेश के घर ED ने मंगवाई नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन, समर्थकों ने किया पथराव

बड़ी संख्या में समर्थक कर रहे नारेबाजी
भिलाई के पदुमनगर स्थित पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर के बाहर सुबह से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

एक साथ 14 जगहों पर छापा
ईडी ने सोमवार सुबह दुर्ग-भिलाई में एक साथ 14 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। ईडी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं। 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। ईडी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए के तहत छत्तीसगढ़ गे दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई राज्य में हुए शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई है। जिसमें अनुमानित 2,161 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की गई है।

इनके यहां भी पड़ा छापा
भिलाई तीन के अलावा ED ने नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी छापेमारी की है। ये सभी पूर्व सीएम बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।