CG Prime news@ भिलाई. दुर्ग जिला के भिलाई में एक निजी कंपनी में कार्यरत कर्मी की कंपनी के अंदर ही दुर्घटना में शुक्रवार शाम मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पूरा मामला भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हाथखोजहैवी इंडस्ट्रियल एरिया का है।
भिलाई तीन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाथखोज इंडस्ट्रियल एरिया के miura इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की यह घटना है। मृतक प्रवीण चंद्रिका पूरे वहां फिटर हेल्पर का काम करता था। शाम को क्रेन के सहारे लोहे के एक भारी सामान को शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक क्रेन से लोहे का भारी समान नीचे गिर गया। लुढ़कते हुए वहां पास में खड़े मृतक पर गिर गया। जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
मृतक के परिजनों ने कंपनी से मुआवजे की मांग करते हुए शनिवार सुबह तक युवक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला में युवक के परिजन और कंपनी में काम करने वाले कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद है। वह कंपनी प्रबंधन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
