68 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में दुर्ग रेंज के ASI ने जीता सिल्वर मेडल, IG ने दी बधाई

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. रांची (झारखंड) में आयोजित 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 (68th All India Police Duty Meet) में दुर्ग रेंज के बालोद जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) धरम भूआर्य ने भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पुलिस ऑपरेशन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। देशभर के 28 राज्यों की पुलिस टीमों और अर्धसैनिक बलों के कुल 1228 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए साइंटिफिक एड्स टू इन्वेस्टिगेशन एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता में रजत पदक (सिल्वर मेडल) अर्जित किया है।

cg prime news

68 वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में दुर्ग रेंज के एएसआई ने जीता सिल्वर मेडल, आईजी ने दी बधाई

जीता सिल्वर मेडल
इस उपलब्धि पर पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही, दुर्ग रेंज के बालोद जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) धरम भूआर्य ने भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पुलिस ऑपरेशन इवेंट पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक धरम भूआर्य का चयन किया गया था। जिसके बाद उन्होंने झारखंड में आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में दुर्ग रेंज सहित छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाया। यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा भी देती है।