दुर्ग जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन, सिर्फ दो दिन चार घंटे के लिए खुलेंगे किराना दुकान, आज कलेक्टर करेंगे घोषणा

CG Prime News@दुर्ग. राजधानी रायपुर की तरह दुर्ग जिले में भी 6 अगस्त तक लॉकडाउन रखा जाएगा। इस बीच राहत की खबर यह है कि बकरीद और रक्षाबंधन पर शर्तों के साथ आंशिक छूट भी दी जाएगी। इस दौरान किराना और दोनों त्योहारों के लिए जरूरी सामानों के दुकानों को 29 और 30 जुलाई को चार घंटे खोलने की छूट मिलेगी। समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तय रहेगा।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी नगरीय निकायों के साथ 17 ग्राम पंचायतों में पहले से ही लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच राज्य शासन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को 6 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान रियायत के संबंध में फैसले का अधिकार संबंधित कलेक्टरों को दिया गया है इसी के तहत जिला प्रशासन ने जिले के सभी नगरीय निकायों के साथ 17 ग्राम पंचायत में भी लॉकडाउन को 6 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य शासन से मिले अधिकारों के तहत त्योहारों में आंशिक रियायत पर विचार किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इसके लिए सामाजिक व धार्मिक संगठनों व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को बैठक बुलाई है।

केवल जरूरी सामानों के लिए अनुमति
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल किराना दुकानों के अलावा बकरीद और रक्षाबंधन में बेहद जरूरी सामानों के दुकानों को ही तय मियाद के लिए रियायत देने विचार किया जा रहा है। इसमें राखी व मिठाई की दुकानों के साथ त्योहार के लिए आवाजाही भी शामिल हो सकता है, लेकिन इस दौरान नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

कैट ने मांगी छह दिन की रियायत
इधर व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कैट ने बकरीद और राखी को देखते हुए लॉकडाउन में छह दिन की छूट मांगी है। कैट के अध्यक्ष पवन बडज़ात्या ने बताया कि व्यापारिक संगठनों की इस संबंध में मांग सामने आई है। इसके तहत 31 अगस्त से 5 अगस्त तक छूट की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कलेक्टर से मिलकर इस संबंध में मांग की जाएगी। दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि 6 अगस्त तक लॉकडाउन रखा जाएगा। त्योहारों के मद्देनजर किराना और जरूरी सामानों के दुकानों को छूट दी जा सकती है। संगठनों के प्रतिनिधियों से मंगलवार को चर्चा के बाद इस संबंध में फैसला किया जाएगा।

Leave a Reply