CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (CG Nagar nigam chunav 2025) के मद्देनजर सरकार ने चुनाव के बीच छुट्टी को लेकर एक आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए इस आदेश में मतदान की तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश जारी किए जाने की बात लिखी है।
इस दिन रहेगा अवकाश
आदेश के मुताबिक 11 फरवरी मंगलवार, 17 फरवरी सोमवार, 20 फरवरी गुरुवार को मतदान के दिन सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा। इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 23 फरवरी को भी मतदान होना है, हालांकि इस दिन रविवार है इसलिए अलग से सामान्य अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।
आज नाम वापसी का आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। शुक्रवार शाम तक चुनाव चिन्ह भी जारी हो जाएगा। 11 फरवरी को वोटिंग और 15 फरवरी को इसके नतीजे आ जाएंगे। महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद के लिए 816 कैंडिडेट हैं। पार्षद पद के लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
कांग्रेस को लगा झटका
नाम वापसी के आखिरी दिन फिर कांग्रेस को फिर झटके लगे हैं। रायगढ़ नगर निगम से 2 पार्षद प्रत्याशी और भिलाई से एक कांग्रेस कैंडिडेट ने नाम वापस लिया है। ऐसे में तीनों जगह बीजेपी कैंडिडेट को वॉकओवर मिल गया है। अब तक 7 जगह बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को धमतरी में कांग्रेस मेयर कैंडिटेट विजय गोलछा और विश्रामपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है।