CG Prime News@दुर्ग. कलेक्टर जनदर्शन (collector jan darshan) में सोमवार को एक कॉलेज की छात्रा पहुंची। उसने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके गांव से कॉलेज काफी दूर है। वह रोज अपनी क्लास मिस कर देती है। अगर उसे सरकारी हॉस्टल में एडमिशन मिल जाए तो अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाएगी। इस पर कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम अरविंद एक्का ने जनदर्शन में उसकी शिकायत को सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
सोमवार को जनदर्शन में 130 लोग आवेदन लेकर पहुंचे थे। एडीएम ने सभी लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा भी जनदर्शन में मौजूद थे।
यह भी पढ़ेः 1 मार्च से शुरू होगा 12 वीं बोर्ड एग्जाम, प्रैक्टिकल का शेड्यूल भी जारी
किसान भी पहुंचा जनदर्शन में
ग्राम रेंगा कठेरा निवासी कृषक ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ऋण पुस्तिका में त्रुटि सुधार किया गया है। जिसके कारण पंजीयन कराने में विलम्ब हो गया। धान की फसल विक्रय करने के लिए पंजीयन दर्ज कर टोकन दिलाने गुहार लगाई। इस पर एडीएम ने तहसीलदार पाटन को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
यह थी छात्रा की समस्या
कोडिय़ा निवासी छात्रा ने शिक्षा प्रदान करने आदिम जाति विभाग द्वारा संचालित विज्ञान विकास केन्द्र के छात्रावास में प्रवेश दिलाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह शासकीय विश्वनाथ यादव राव तामस्कर कामर्स एवं कला महाविद्यालय में अध्यनरत है। गांव महाविद्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर है। सुबह की क्लास होने के कारण बस की सुविधा नहीं मिल पाती। आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि वह गाड़ी खरीद सके। इस पर एडीएम ने आदिम जाति विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आबादी क्षेत्र में पशुपालन
वार्ड-34 भिलाई वार्डवासियों ने आबादी क्षेत्र में किए जा रहे पशुपालन की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मिलन चौक स्कूल के सामने घनी आबादी वाले क्षेत्र में गाय और बकरी पालन किया जा रहा है। जिससे यहां पर निवास करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थान पर सार्वजनिक कुंआ है, जिसका पानी रहवासियों द्वारा उपयोग में लाया जाता है। पशुपालन किए जाने के कारण गंदगी पूरा कुंए में चला जाता है। जिसके कारण पानी दूषित हो गया है। इस पर एडीएम ने पशुपालन विभाग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
गोबर खाद गड्ढा बंद करने की मांग
धमधा निवासी ने शासकीय घास जमीन में गोबर खाद गड्ढा को बंद करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 10 में ओम सांई संस्कृत विद्यालय के बाजू में शासकीय भूमि आम रस्ता में गोबर खाद गढ्ढा बनाया गया है। जिससे उक्त खाद गढ्ढा के दुर्गन्ध से आस-पास के रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही आम रास्ता से लगे होने के कारण गंभीर दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है। इस पर एडीएम ने संबंधित अधिकारी को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

