2 लाख 32 हजार 400 रुपए जाली नोट बरामद, रायपुर में छाप रहे थे नोट
बलौदाबाज़ार. नकली नोट (Fake Currency) छापकर उन्हें बाजार में खपाने की साजिश रच रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना लवन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस (Police)ने गिरोह के दो सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 2, 32,400 के जाली नोट बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में नकली नोट (Fake Currency) छापने के लिए इस्तेमाल की जा रही प्रिंटर मशीन और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
ASP अभिषेक सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि 7 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि लवन बाजार में कुछ लोग जाली नोट (Fake Currency) लेकर पहुंचे हैं और उन्हें खपाने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लवन बाजार स्थित जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में दोनों के पास से 6 हजार,400 रुपए के जाली नोट बरामद हुए, जो 500, 200 और 100 के नोटों के रूप में थे।
रंगीन प्रिंटर से छापते थे नकली नोट
ASP अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नकली नोट (Fake Currency) छापने का काम करते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक रंगीन प्रिंटर मशीन और विशेष प्रिंटर कागज का उपयोग कर 100, 200 और 500 के जाली नोट छापे। इन नोटों को बाजार में खपाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाता था।
रायपुर में किराए के मकान से बड़ी बरामदगी
ASP अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर विनायक नगर भाठागांव रायपुर में स्थित उनके किराए के मकान पर छापा मारा गया। यहां से पुलिस ने 2,26,000 के जाली नोट, प्रिंटर मशीन और अन्य सामग्री बरामद की। इस तरह कुल 2,32,400 के नकली नोट और उपकरण जब्त किए गए हैं।
तीसरा आरोपी अब भी फरार
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि गिरोह का तीसरा सदस्य, जो नकली नोट (Fake Currency) खपाने का काम करता था, फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भुवन साहू उर्फ़ भूपेश (25 वर्ष) और तुषार साहू उर्फ़ सोनू (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लवन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 के निवासी हैं।
पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा खुलासा
थाना लवन पुलिस की इस कार्रवाई से नकली नोटों (Fake Currency) का एक बड़ा नेटवर्क बेनकाब हुआ है। मामले में धारा 178, 180, 181 और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक
