कामधेनु विश्वविद्यालय: बिलासपुर वेटनरी कॉलेज को मान्यता देने वीसीआई की टीम ने किया निरीक्षण

दुर्ग। कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय बिलासपुर की अगले साल से शुरुआत के लिए मान्यता देने बुधवार को भारतीय पशुचिकित्सा परिषद नई दिल्ली (वीसीआई) की तीन सदस्यीय समिति ने निरीक्षण किया। दो दिन चले इस निरीक्षण के पहले दिन 12 नवंबर को वीसीआई ने महाविद्यालय में स्थापित आदर्श संरचना का अवलोकन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के मुख्य भवन, बालक एवं बालिका छात्रावास, पशुचिकित्सा क्लिनिकल काम्पलेक्स, गिर बुलमदर फॉर्म, स्टाफ आवासीय भवनों, प्रेक्षागृह और वेटनरी कोर्स के अध्यापन संबंधी उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन किया गया।

प्रशिक्षण के लिए प्रयोग किया जाएगा

कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरआरबी सिंह, कुलसचिव डॉ. आरके सोनवणे  एवं अधिष्ठाता पशुचिकित्सा  एवं  पशुपालन महाविद्यालय बिलासपुर के डॉ. किशोर मुखर्जी भी वीसीआई की टीम के साथ मौजूद रहे। वीसीआई ने शासकीय फॉर्म कोनी बिलासपुर का निरीक्षण किया। इन केन्द्रों को पशुचिकित्सा क्लिनिकल काम्पलेक्स और लाइव स्टॉक फॉर्म काम्पलेक्स के आउटरीच सेंटर के रूप में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए प्रयोग किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम द्वारा खुटाघाट का भ्रमण किया गया, जिसमें टीम द्वारा फिश कैच कल्चर और उपलब्ध संसाधनों का भी अवलोकन किया गया। समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार कर भारतीय पशुचिकित्सा परिषद नई दिल्ली को निरीक्षण प्रतिवेदन भेजेगी।