आत्मघाती कदम उठाने पर पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और एमडी की होगी
CG Prime News@भिलाई. विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक पर कर्मचारी की पत्नी ने प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कंपनी के चेयरमेन रोहित यादव को पत्र लिखकर पूरे वाकिए की जानकारी दी है। पूरा मामला ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रबंध निदेशक के खिलाफ उचित और आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। इस मामले में अवसाद में आने के कारण कर्मचारी की ओर से यदि कोई आत्मघाती कदम उठाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और प्रबंध निदेशक पर होने की बात कही।
बिजली कंपनी बलरामपुर में पदस्थ कर्मचारी बी नागेश्वर राव की पत्नी बी त्रिवेणी ने आरोप लगाया है कि वर्ष २०१७ में वर्तमान प्रबंध निदेशक भीम सिंह कवर को श्रम न्यायालय ने दंडित किया था, जिसके बाद उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसके पति और कर्मचारी बी नागेश्वर राव को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडि़त करते हुए घोर नक्सली क्षेत्र मानपुर डीसी में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद अंबिकापुर रिजन के मनेन्द्रगढ़ संभाग के कालापानी कहे जाने वाला स्थान जनकपुर वितरण केन्द्र (डीसी) फिर पत्थलगांव उपसंभाग और वर्तमान में बलरामपुर उपसंभाग कर दिया। नागेश्वर राव ने पारिवारिक और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ट्रांसफर करने का आग्रह किया, जिस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। ऐसे में बच्चों के भविष्य और पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
एमडी दे रहे ट्रांसफर उद्योग को बढ़ावा
बी त्रिवेणी ने आरोप लगाया कि प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर के संरक्षण में ट्रांसफर उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में उनके पति बी नागेश्वर राव द्वारा अवसाद में आकर यदि कोई आत्मघाती कदम उठाया जाता है तो इसकी पूर्ण जवाबदेही कंपनी प्रबंधन और एमडी भीम सिंह कंवर की होगी। बी त्रिवेणी ने चेयरमेन से ट्रांसफर आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है। इसके साथ ही एमडी भीम सिंह कंवर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग रखी।

