भिलाई. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से संबद्ध बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत 14 अक्टूबर तक दोबारा एक बार फिर विकल्प फार्म भराए गए हैं। इसमें अब द्वितीय चरण की प्रथम दावा आपत्ति 16 और 18 अक्टूबर तक ली जाएगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को द्वितीय चरण की मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी। द्वितीय चरण की सूची में आवंटित अभ्यर्थियों को कॉलेज में प्रवेश 21 से 25 अक्टूबर के बीच लेना होगा। इसमें रिक्त सीटों की जानकारी अभ्यर्थी को 28 अक्टूबर को मिलेगी।
इस बार नियम में बदलाव
इसके बाद द्वितीय दावा आपत्ति के लिए 29 व 30 अक्टूबर यानी दो दिन मिलेंगे। इसमें 11 नवंबर तक कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा। रिक्त सीटों का ब्योरा 12 नवंबर को मिलेगा। इस दौरान यदि कॉलेजों में सीटें रिक्त रह जाती हैं तो इसके बाद एक राउंड काउंसलिंग और होगी। कुछ वर्षों से एससीईआरटी बीएड और डीएलएड की काउंसलिंग अलग अलग तिथियों में कराया करता था, लेकिन इस बार नियम में बदलाव कर दिया गया है। इस साल बीएड और डीएलएड की काउंसलिंग एक साथ चल रही है।

