वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया बलात्कार, गाजीपुर भागने से पहले आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल पर बातचीत कर शादी का दिया झांसा

CG Prime News@भिलाई. अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पावर हाउस स्टेशन से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(एन), 506, 67(ए) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बलात्कार पीडि़ता ने सुपेला थाना में रिपोर्ट की। आरोपी हार्डवेयर लाइन निवासी महेन्दर कुमार बिन्दु (26वर्ष) से पीडि़ता की बातचीत मोबाइल पर हुई। बातचीत के बीच दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपी महेन्दर ने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर उसे शादी का झांसा दिया। इस बीच दोनों की मुलाकात हुई। जहां आरोपी ने उसके बिना मर्जी के दुष्कर्म कर दिया। इस बीच उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाया। जब उसने उसका विरोध किया और इनकार करने लगी। तब आरोपी ने उसके देवर के पास अश्लील वीडियो को भेज दिया। युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

शिकायत की भनक लगते ही भाग रहा था गाजीपुर

सीएसपी ने बताया कि युवती जैसे ही थाना में शिकायत की। आरोपी महेन्दर अपने पैतृक गांव गाजीपुर उत्तर प्रदेश भाग रहा था। पावर हाउस स्टेशन पहुंचा और ट्रेन का इंतजार कर रहा था। मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने उसे पावर हाउस में ही दबोच लिया।