लंबे समय से बंद जिला न्यायालय खुले, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, अब रोजाना होगी सुनवाई

भिलाई@CGPrimeNews. छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट बिलासपुर के आदेश पर 17 अक्टूबर से जिला कोर्ट खोल दिए गए हैं। कोरोना महामारी की वजह से कोर्ट बंद थे। सिर्फ जरुरी मामलों की सुनवाई हो रही थी। दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर जिला न्यायालय खोल दिए गए हैं। कोर्ट अब सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। न्यायालय का पूरा एरिया कंटेनमेंट जोन में रहेगा। सात जेएमएफसी और 5 सेशन कोर्ट कार्य करेंगे। एक कोर्ट के अंदर दो से ज्यादा वकील नहीं होंगे। ज्यादातर मामले 5 से 10 वर्ष के केस और अंडर ट्रायल (जेल) की विशेषकर सुनवाई शुरू होगी। हाइकोर्ट ने फैमिली कोर्ट भी खोलने का आदेश दिया गया है। रविशंकर सिंह, सचिव जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग ने बताया कि न्यायालय पर बहुत बोझ बढ़ते जा रहा है। कोर्ट बंद होने से वकीलों की स्थिति दयनीय हो गई है। कोर्ट और भी जल्दी खुलना चाहिए था।

Leave a Reply