छत्तीसगढ़ में उप सरपंच की हत्या, ग्रामीणों ने मर्डर के शक में पेट्रोल से घर फूंका, SP के कपड़े फाड़े, पूर्व CM ने गृहमंत्री पर साधा निशाना

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में उपसरपंच की हत्या के बाद से राजनीति गरमा गई है। रविवार को कवर्धा के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। एक युवक के हत्या के शक में उन्होंने गांव के ही प्रभारी सरपंच रघुनाथ साहू का घर पेट्रोल से फूंक दिया। घर में आग लगाने से पहले ग्रामीणों ने उसके साथ जमकर मारपीट की थी। उसके बाद रघुनाथ को घर में बंदकर आग लगा दिया। पुलिस को घर से एक जली हुई लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि अभी तक लाश की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। इधर रघुनाथ के परिजनों और दो गुट में बंटे गांव के लोगों का कहना है कि लाश रघुनाथ की है।

SP के कपड़े फाड़े
उपसरपंच की हत्या के बाद से प्रदेश में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। कवर्धा के लोहारीडीह गांव में ग्रामीणों ने रविवार को एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को गांव में घुसने नहीं दिया था। झूमाझटकी में उनके कपड़े फाड़ दिए थे। वहीं कई जवानों को भी इस दौरान चोट आई है। बाद में पुलिस ने अतिरिक्त बल मंगाकर गांव में घुसकर 80 से ज्यादा ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकार के बस में कुछ नहीं-पूर्व CM बघेल
सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जादू-टोना के शक में मर्डर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। बघेल ने कहा कि गृहमंत्री विजय शर्मा के क्षेत्र में दूसरी बड़ी घटना है। इसके पहले 3 लोगों को घर में जलाकर हत्या की गई। अब फिर से कवर्धा में एक को जिंदा जला दिया गया और एक लापता है। बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री एसपी की बैठक लेते हैं, लेकिन गृहमंत्री उपस्थित नहीं रहते। गृहमंत्री के क्षेत्र में लगातार बड़ी वारदातें हो रही है, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा रहा है। ऐसी घटनाओं की वृद्धि होना मतलब सरकार के बस में अब कुछ नहीं है।

यह है पूरा मामला
रविवार को गांव के कचरू साहू की फंदे पर लटके हुए लाश मिली थी। जिससे आक्रोशित परिजनों ने उसकी हत्या का शक जताया। वहीं हत्या का शक गांव के ही उपसरपंच रघुनाथ साहू पर जताया। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और
रघुनाथ के घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके घर को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में घर से एक जली हुई लाश मिली है। इस पूरी वारदात के दौरान ग्रामीण दो गुट में बंट गए। जिसमें से एक गुट ने गांव में जमकर उत्पात मचाया और पुलिस को भी गांव में प्रवेश करने से रोक दिया था। बाद में अतिरिक्त बल बुलाकर पुलिस गांव में घुसी थी।