@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ACB-EOW ने महादेव सट्टा एप (Mahadev satta app) मामले में बड़ी छापेमार कार्रवाई करते हुए दो सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक सट्टोरी फरार है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर दुर्ग जिले में चार अलग-अलग जगहों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इसके लिए टीम ने दुर्ग क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया।
दुबई से लौटा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को सबसे पहले एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम फरीदनगर में मोहम्मद सद्दाम के घर पहुंची जहां पहले से ताला लगा था। मोहम्मद सद्दाम भी टीम को नहीं मिला। जिसके बाद टीम खुर्सीपार में जिम चलाने वाले युवक विश्वजीत रॉय और अतुल के घर पहुंची। टीम ने दोनों को हिरासत में लिया और उन्हें पूछताछ के लिए रायपुर ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिम चलाने वाला विश्वजीत रॉय कुछ महीने पहले ही दुबई से लौटा है। वह महादेव सट्टा का सात से ज्यादा पैनल ऑपरेट कर रहा था। साथ ही महादेव के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का भी करीबी बताया जा रहा है। विश्वजीत के कब्जे से पुलिस को सैकड़ों सिम मिले है।
दुबई रिटर्न लोगों पर निगरानी रख रही ACB
ACB और EOW महादेव सट्टा एप मामले में FIR दर्ज करने के बाद महादेव सट्टा एप के के संचालक और उसके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले सरगना सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और उससे संबंधित लोगों पर निगरानी रख रही है। ACB के निदेशक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर उनकी टीम विशेष तौर पर उन लोगों पर निगरानी रख रही है, जो दुबई में रहकर लौटे हैं और उनके बाद से उनके रहन सहन में बदलाव आया है।
