Big News: बिलासपुर DEO के घर और ऑफिस में ACB का छापा, शिक्षकों के ट्रांसफर, पोस्टिंग और कमीशनखोरी की शिकायत के बाद कार्रवाई

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. बिलासपुर और कवर्धा जिले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने शनिवार को छापेमार कार्रवाई की। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के कई ठिकानों पर ACB टीम ने शनिवार तड़के सुबह दबिश दी। जिससे हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार टीचर्स के ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर विभागीय कामों में कमीशनबाजी की शिकायतों की जांच के बाद एसीबी ने छापा मारा है।

स्थानीय पुलिस की नहीं ली मदद
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी के छापे की स्थानीय पुलिस को भी खबर नहीं थी। भारी बारिश के बीच ACB के अधिकारी DEO बिलासपुर टीआर साहू के नूतन कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे। जिस समय टीम ने दबिश दी, उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। डीईओ के सरकारी आवास के साथ ही उनके कवर्धा के निजी आवास में भी दबिश दी गई।

कमीशनबाजी की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर DEO टीआर साहू पर विभाग में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ ही विभागीय खरीदी और निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की शिकायतें मिली थीं। एसीबी ने शिकायतों की जांच के दौरान उनकी चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई। इसके बाद आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की है।

चल रही जांच
बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जांच के बाद एसीबी की टीम रवाना हो गई है। अफसरों ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच अभी चल रही है। दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।