भिलाई में गोलीकांड के दूसरे आरोपी के घर भी चला बीएसपी का बुलडोजर, 42 कब्जाधारियों का क्वार्टर से फेंका सामान, आगे भी चलेगी कार्रवाई

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में सरेआम तीन युवकों पर गोली चलाने वाले अमित जोश सहित चार आरोपियों में से एक अंकुश शर्मा के घर भी BSP प्रबंधन ने मंगलवार को बुलडोजर चला दिया। बीएसपी के प्रवर्तन विभाग के सौ से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की टीम सुबह दो बुलडोजर के साथ बीएसपी सेक्टर 6, एवेन्यू ए, ब्लॉक 3, क्र्वाटर सी पर पहुंची। इसके साथ ही मौके पर 70 की संख्या में पुलिसकर्मी भी पहुंचे। जिसके बाद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू की गई।

बीएसपी प्रवर्तन विभाग के जीएम केके यादव ने बताया कि गोलीकांड के आरोपी अंकुश शर्मा ने बीएसपी के क्र्वाटर पर अवैध कब्जा किया था। इसके साथ ही इसी बिल्डिंग में 40 से ज्यादा परिवार अवैध कब्जे के क्र्वाटर में किराएदार बनकर रह रहे थे। जिन्हें खाली कराया गया है। अनफिट बिल्डिंग के सभी क्र्वाटर के खिड़की, दरवाजों को निकालकर अवैध ढांचे को ढहाया गया है। इसके पहले मुख्य आरोपी अमित जोश जोश, उसके जीजा के घर भी बीएसपी प्रबंधन ने बुलडोजर चलाया था।

पांच थानों के टीआई रहे मौके पर मौजूद
सेक्टर 6 में गोलीकांड के आरोपी अंकुश शर्मा के घर बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान भिलाई के पांच थानों के टीआई मौके पर मौजूद थे। सुपेला, भिलाई नगर, वैशाली नगर, भ_ी के साथ ही नेवई थाने के टीआई थाना बल के साथ उपस्थित थी। वहीं किसी अप्रिय स्थिति से निपटने लाइन से भी जवानों को बुलाया गया था। बतां दें कि गोलीकांड के आरोपी अमित जोश, अंकुश शर्मा और सागर उर्फ डॉगी अभी भी फरार है।

क्र्वाटर पर कब्जा कर बना दिया था फैक्ट्री
सेक्टर 6 में श्री साइना सेवा समिति समूह की महिलाओं ने बीएसपी क्र्वाटर पर कब्जा करके वहां अपनी फैक्ट्री खोल थी। महिलाएं यहां पर अगरबत्ती, फिनाइल बना रही थी। बीएसपी प्रबंधन ने इस क्र्वाटर भी कब्जा मुक्त कराया। बीएसपी प्रबंधन ने कहा कि जितने भी थाने में गुंडे बदमाशों की फोटो लगी है, उनके बीएसपी क्र्वाटर के अवैध कब्जा को तोड़कर खाली कराया जाएगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।