चोरी की बाइक का पार्ट्स खोलने की शिकायत पर पुलिस पहुंची थी
डायल-112 गाड़ी में बदमाशों ने किया तोड़फोड़
CG Prime News@R.Sharma
भिलाई. डायल-112 में पदस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से लूटकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी खिलेश दास मानिकपुरी, पवन निषाद, मनीष साहू और रूपेश साहू के खिलाफ धारा 294, 332, 506, 353, ३94,186, 427 और 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, बल्ली एवं लूट का सामान और सीम, 15 चेकबुक, 1 लेपटाप, 3 मोबाईल जब्त किया है।
एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि घटना 13 अप्रैल सुबह 8.25 बजे की है। रायपुर सी-4 रायपुर से इवेन्ट डायल-112 को मिला कि अमलेश्वर पुट्टी भट्ठी के पास चोरी की बाइक लाकर उसका पार्ट्स खोल रहा है। तत्काल डायल 112 पर तैनात आरक्षक प्रीतम सिंह हरिवंश, चालक आईडी 142 रूपेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे। लड़के पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे। आरक्षक ने दौड़ा कर बजरंगपारा निवासी पवन निषाद को पकड़ लिया। उसी समय अन्य लड़के हाथ मे मोटा बल्ली एवं चाकू लेकर वापस आकर आरक्षक प्रीतम सिंह पर हमला कर दिए। प्रीतम की घड़ी लूट लिया। शासकीय वाहन डायल-112 के कांच को तोड़ दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। आरोपी पवन निषाद से पूछताछ में उसने अपने साथियों का नाम बताया। इसके बाद आरोपी खिलेश दास मानिकपुरी, रूपेश साहू, मनीष साहू, खिलेश एवं पवन निषाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चाकू, डंडा जब्त कर कार्रवाई की।