दुर्ग-भिलाई में पूर्व CM के करीबियों के घर ACB-EOW का छापा, बिलासपुर, रायपुर और राजनांदगांव में भी कार्रवाई, घोटाले की फाइल तलाश रहे अफसर

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में अब नया मोड़ आ गया है। ED के बाद इस मामले में ACB और EOW भी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार सुबह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई-दुर्ग में करीबियों के घर एसीबी की टीम ने छापा मारा है। एसीबी ने एक साथ रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर में भी छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू में केस दर्ज कराया है। जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है।

इनके यहां पड़ा छापा

गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री के दो करीबी शराब कारोबारियों पप्पू बंसल और विजय भाटिया के यहां एसीबी की टीम पहुंची है। पप्पू बंसल न्यू खुर्शीपार में रहते हैं और विजय भाटिया का बंगला नेहरू नगर पूर्व में है। दोनों जगह छापे की कार्रवाई जारी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों शराब कारोबियों के घर और दफ्तर में दर्जनों गाडिय़ों में भरकर एसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे हैं। फिलहाल एसीबी की टीम शराब घोटाले मामले से जुड़ी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

बिलासपुर में यहां मारा छापा

शराब कारोबार से जुड़े लोगों के साथ ही उनके सीए को एसीबी और ईओडब्ल्यू ने निशाना बनाया है। जिसमें बिलासपुर में भी टीम ने तीन से चार जगहों पर दबिश दी है। इसमें एफएल 10 ए कंपनी के सीए संजय मिश्रा के ऑफिस और घर सहित बाकी जगहों पर कार्रवाई चल रही है। रायपुर में समता कॉलोनी स्थित गोविंद कुंज में कारोबारी अनिल अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल के घर भी जांच जारी है।