ये भगवा रंग फेम सिंगर शहनाज अख्तर 9 को देंगी भिलाई में प्रस्तुति, देवी गीतों से गूंजेगी स्टील सिटी

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. ये भगवा रंग फेम सिंगर शहनाज अख्तर 9 अप्रैल को भिलाई में अपनी प्रस्तुति देंगी। जय मां शीतला सेवा समिति तीन दर्शन मंदिर सुपेला में शहनाज अख्तर के भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजक वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि व अध्यक्ष लोकेश सिंह ने बताया कि भजन संध्या के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। नवरात्रि के पहले दिन होने वाले भजन संध्या में मिनी इंडिया भिलाई के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

1100 कन्याओं को कराया जाएगा भोज

कार्यक्रम के आयोजक लोकेश सिंह ने बताया कि नवरात्रि के आखिरी दिन नवमीं तिथि को 1100 कन्याओं को कन्याभोज कराया जाएगा। भिलाई में यह पहली बार है जब एक साथ 1100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता दिनरात मेहनत कर रहे हैं।