कोरोना की दहशत से सहमे लोग, BSP सेक्टर 6 ए-मार्केट खुला पर ग्राहक नहीं आने से व्यापारी परेशान

भिलाई. ट्विनसिटी के सेक्टर 6 मार्केट में एक दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके दुकान सहित आस-पास के आठ दुकानों को सील कर दिया गया। किसी ने सोशल मीडिया में पूरे मार्केट के बंद होने की अफवाह उड़ा दी है। जिसके कारण व्यापारी परेशान हो रहे हैं। दरअसल पूरे मार्केट की जगह केवल आठ दुकानों को सील किया गया है, वहीं मार्केट के 192 दुकानें खुली हुई है, लेकिन ग्राहक मार्केट बंद समझकर खरीददारी के लिए नहीं आ रहे हैं।

रविवार व सोमवार को सेक्टर-6 ए मार्केट को सील करने की अफवाह के चलते पूरे मार्केट खाली नजर आया। दुकाने खुली रही, लेकिन ग्राहकी नहीं हुई। दुकान संचालकों ने बताया कि ग्राहकों के नहीं पहुंचने उनका व्यापार चौपट हो रहा है। जबकि त्योहार का सीजन है। सेक्टर-6 ए मार्केट की लोकप्रियता की वजह से दूर-दूर से लोग खरीदारी करने पहुंचने है। इसके चलते व्यापारियों की लाखों का नुक्सान हुआ।सेक्टर-6 व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं संगम डेरी के संचालक विनोद उपाध्याय ने बताया कि एक दुकान का कर्मचारी संक्रमण पीड़ित मिला। पूरी आठ दुकानों को सील कर दिया गया। जबकि पॉवर हाउस मार्केट में भी एक पॉजिटीव मिला, लेकिन वहां पर प्रशासन ने आजू-बाजू की दुकानों को सील कराया था।प्रसाशन के निर्णय का व्यापारी संघ स्वागत करता है, लेकिन व्यापारियों के हितों को भी ध्यान दिया जाए। वैसे ही कोरोना संक्रमण में व्यापार का ग्राफ गिरता ही जा रहा है।

बुधवार को भी खुला रहेगा मार्केट

सेक्टर-6 ए- मार्केट व्यापारी संघ के महामंत्री एवं टिनीमिनी दुकान के संचालक नरेश वासवानी ने बताया कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिए दुकानों को हर दिन पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है। बिना मास्क और हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा। वहीं ग्राहकों की साइज के अनुसार उन्हें कपड़े दिया जाता है। जाने के बाद दुकान में सैनिटाइज किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्राहक दिगभ्रमित न हो। सेक्टर-6 ए मार्केट की पूरी 192 दुकाने खुलों जा रही है। लॉकडाउन की वजह से बुधवार को भी मार्केट खुला रहेगा।


Leave a Reply