आरोपियों में पिता बिक्की, बेटा जय शर्मा, बेटी डिम्पी शर्मा और सटोरिया बलवीर सिंह शामिल
CG Prime News@भिलाई. पटना में ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव आईडी चलाने वाले आरोपी नेता विक्की शर्मा, बेटा जय शर्मा, बेटी डिप्मी शर्मा और बलवीर सिंह के खिलाफ जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। दरअसल विक्की और बलवीर सिंह ने छात्रों का अपहरण कर अपने घर में ले गए। जहां बंधक बनाकर छात्रों के शरीर पर अमृतांजन लगाकर पुलिस डंडा से जमकर धुनाई की। वीडियो वारल होने पर पीडि़त ने शिकायत की। जामुल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 347, 365, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। सुबह पुलिस ने घर पर दबिश दी। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी घर से फरार है।

जामुल टीआई ने बताया कि केलव देवांगन (22 वर्ष) ने शिकायत की है कि उसे और उसके साथ अन्य दोनों साथियों को आरोपी विक्की शर्मा, जय शर्मा और बलवीर सिंग ने उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर बिहार पटना ले गए। फिर ३० हजार रुपए प्रति व्यक्ति और खाना रहना निशुल्क रहेगा। वहां गए तब पता चला कि वे लोग महादेव ऐप सट्टा की अन्ना रेड्डी बुक संचालित करते है। जब काम करने से मना किया तो हमें मजबूर करने लगे। इसके बाद धमकी दिया कि हमारे कार्य में सहयोग नहीं करोंगे तो वापस भिलाई नहीं लौट पाओंगे। करीब 20 दिन बाद जब मौैका मिला। वहां से भागकर भिलाई आ गए। कुछ दिन के बाद उक्त आरोपियों ने तीनों को नागसेन स्कूल के पास मिलने के लिए बुलाया। जहां पहुंचे तो विक्की शर्मा, जय शर्मा, बलवीर सिंग पहले से कार लेकर खड़े थे। जैसे ही पहुंचा अश्लील गाली देते हुए कार में बैठा लिया। इसके बाद अपने घर ले गए और बंधक बना लिया।

बरबरता इतनी अमृतांजन लगाकर घर में की धुनाई
पुलिस ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें केवल देवांगन, अमित हलधर और अभिषेक कामले को विक्की शर्मा अपने घर में बंधक बनाया। जहां उसके बेटा जय शर्मा और बेटी डिम्पी शर्मा और महादेव आइडी को पटना में चलाने वाले बलवीर सिंह ने मिलकर डंडा और बाल खींचकर हाथ मुक्का से तीनों की धुनाई की। बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो गया। प्रार्थी का आरोप है कि शिकायत के बाद फोन के जरिए लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। किसी को शिकायत किया तो तुम्हारा खैर नहीं है
