डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने ली शपथ
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए मुख्य विष्णु देव साय ने साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। समारोह की खास बात यह रही कि साय ने हिंदी में शपथ ली। समारोह में डिप्टी सीएम के तौर पर अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ ली। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मिले मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह के दौरान मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गर्म जोशी के साथ मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
नहीं हुई अन्य मंत्रियों के नाम की घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण के दौरान सिर्फ दो डिप्टी सीएम ने ही शपथ ली। अन्य किसी मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई गई। यह चर्चा का विषय रहा। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जा सकती है। इसमें पांच आदिवासी विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संभावना है।
शपथ से पहले सीएम ने की नवग्रह पूजा
शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले कम विष्णुदेव साय ने अपने पुरैना स्थित निवास में नवग्रह पूजन किया। इस दौरान उनकी पत्नी कौशल्या देवी मौजूद रहीं। पूजन के बाद सीएम ने अपनी मां जसमन देवी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

