ईडी ने पेश किए 201 पन्ने की समरी, महादेव ऐप के मामले में ईडी ने 14 लोगों को बनाया आरोपी

अटैच की गई 41 करोड़ की संपत्ति

CG Prime News@Bhilai. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6000 करोड रुपए के महादेव ऐप घोटाला निकाल दिया है। 8 हजार 800 पन्नों का चालान ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। वहीं 41 करोड़ की संपति अटैच की गई है। पेश किए गए चालान में 201 पेज की समरी है।

चालान डायरी में बताया गया है कि किस तरह से सिंडिकेट बनाकर घोटाला किया गया और इसमें किस-किस की क्या-क्या भूमिका थी।
महादेव ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से मिलने वाली रकम में किसकी कितनी हिस्सेदारी थी और इसमें किस तरह से वह लाभान्वित होते थे। ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में अब 25 नवंबर को प्रकरण की सुनवाई होगी। जब मामले कोर्ट एक्सेप्ट हो जाएगा। इसके बाद दुबई में बैठे महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

चालान में महादेव ऐप से जुड़े नाम

ईडी के विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडे द्वारा पेश किए गए चालान में कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें महादेव ऐप संचालक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विकास छापरिया, एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल और सुनील दम्मानी, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, सृजन सहयोगी के पुनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा के साथ ही यशोदा वर्मा और पवन नथानी को आरोपी बनाया गया है।

सिंडिकेट बनाकर दुबई से संचालित ऑनलाइन सट्टा

ईडी द्वारा पेश किए गए चलन में बताया गया है कि देशभर के विभिन्न राज्यों में सिंडिकेट बनाकर महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा खेलाया जा रहा है। इसके प्रमुख सौरभ चंद्राकर रवि उप्पल हैं दोनों के विदेश में होने की जानकारी मिली है। पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों के समक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण सौरभ चंद्राकर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वहीं रवि उप्पल उनके परिजनों के नाम पर चल अचल संपत्ति को अटैच करने के लिए नोटिस चश्मा किया गया है। इस प्रकरण में चंद्रभूषण वर्मा सतीश चंद्राकर अनिल और सुनील दमानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।