चर्चा में दुर्ग और वैशालीनगर सीट
भिलाई. भारतीय निर्वाचन आयोग ने जैसे ही छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान तिथियों की घोषणा कर दी है, वैसे ही अब भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 64 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगां दावेदार है। वहीं भिलाई नगर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ताल ठोकते नजर आएंगे। वैशाली नगर से पार्षद रह चुके रिकेश सेन को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू को लोरमी से चुनाव लड़ाया जाएगा। IAS की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ओपी चौधरी को रायगढ़ शहर से उम्मीदवार बनाया गया है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता अनुज शर्मा को धरसींवा से टिकट दी गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण प्रसाद चंदेल जांजगीर से चुनाव लड़ेंगे। कुरुद से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर दावेदार है।
