अगस्त का महीना त्योहार के साथ-साथ फिल्मों की बौछार देकर जाएगा। नया हफ्ता शुरू होते ही लोग नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार करने लगते हैं। वैसे तो ओटीटी पर देखने के लिए बहुत सारा कंटेंट मौजूद है। लेकिन, दर्शक नई फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं। इस महीने का आखिरी हफ्ता काफी जबरदस्त साबित होने वाला है। चलिए जानते हैं, इस हफ्ते कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
अगस्त के आखिरी हफ्ते में फिल्म ‘आईसी 814’ कंधार हाईजैक रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल 1999 में हुई हाईजैकिंग की सच्ची घटना पर आधारित है। आईसी 814 कंधार हाईजैक 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज में विजय वर्मा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, अमृता पुरी, अनुपम त्रिपाठी, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, कंवलजीत सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सुशांत सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, राजीव ठाकुर और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी होने वाला है खास
फिल्म गॉजिल और कॉन्ग 29 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रेबेका हॉल , ब्रायन टायरी हेनरी , डैन स्टीवंस , कायली हॉटल , एलेक्स फर्न्स और फाला चेन ने अभिनय किया है। सीरीज ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन 4’ 27 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह सीरीज तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है।
30 अगस्त को में अल्लू सिरीश की सीरीज ‘बडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर पल्लवी की है, जिसका एक्सीडेंट हो जाता है। इसके अलावा फिल्म ‘मुर्शीद’केके मेनन, जाकिर हुसैन और तनुज वीरवानी की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 30 अगस्त को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

