छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 5 बैगा आदिवासियों की मौत, गरमाई राजनीति, पूर्व CM बोले राष्ट्रपति को लिखेंगे पत्र

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। वहीं 5 बैगा आदिवासियों की मौत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने कहा कि बैगा आदिवासियों के लिए अब स्पेशल हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के निर्देश अधिकारियों को खुद दिए हैं।

डिप्टी सीएम ने लिया जायजा
सीएम ने डिप्टी सीएम मंत्री विजय शर्मा और कबीरधाम के अफसरों से हालात की जानकारी ली है। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जिले के सोनवाही गांव के आदिवासी बालक छात्रावास में अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का जायजा भी लिया है मरीजों से बात की है। दरअसल, बैगा आदिवासियों की बस्ती में मलेरिया, डायरिया और पीने के पानी की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। यह स्थिति कबीरधाम जिले के आदिवासी बाहुल इलाके चिल्फी, झलमला और तरेगांव के जंगली इलाकों में रहने वाले आदिवासियों के बीच है। आदिवासी बीमार हो रहे हैं। सोनवाही गांव में स्थिति खराब है। यहां 5 बैगा आदिवासियों की इन बीमारियों के चलते मौत हो गई है।

पूर्व सीएम बोले राष्ट्रपति को लिखेंगे पत्र
शनिवार को सोनवाही गांव पहुंचे थे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां स्वास्थ्य अमले की भारी लापरवाही है। बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाते हैं। हम राष्ट्रपति को इन हालातों पर पत्र लिखेंगे। विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाया जाएगा।