सेन्ट्रिग प्लेट और कांक्रिट मिक्चर मशीन चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

चोरी के वाहन और ई-रिक्शा का किया था इस्तेमाल

दुर्ग. शहर में निर्माणाधीन मकानों से सेन्ट्रिग प्लेट और कांक्रिट मिक्चर मशीनों की चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी की संपत्ति की बरामदगी हेतु एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना नेवई, पद्यनामपुर, पुलगांव और मिलाई नगर पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ASP अभिषेक कुमार नहीं बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश गुप्ता, चेतन यादव, टीकम शर्मा, शंकर साहू और भरत सार्वा शामिल हैं। इन आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों से सेन्ट्रिग प्लेट और कांक्रिट मिक्चर मशीनें चोरी कर उन्हें ई-रिक्शा और अन्य मालवाहक वाहनों से अन्य स्थानों पर भेजा था। आरोपियों के कब्जे से 295 लोहे के सेन्ट्रिग प्लेट और 04 कांक्रिट मिक्चर मशीनें बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 70 हजार रुपये है।

आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए विभिन्न क्षेत्रों से इन वस्तुओं को चुराया, जिनमें नेवई, भिलाई नगर, पद्यनाभपुर और पुलगाँव के इलाके शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. प्रकाश गुप्ता (32 वर्ष), थाना दुर्ग
  2. चेतन यादव (19 वर्ष), थाना नेवई
  3. टीकम शर्मा (28 वर्ष), थाना दुर्ग
  4. शंकर साहू (27 वर्ष), थाना दुर्ग
  5. भरत सार्वा (24 वर्ष), थाना दुर्ग