दुर्ग के खेत में बना 20 फीट गहरा रहस्यमयी सिंकहोल, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, विशाल गड्ढे को देखने लगा तांता

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. A 20 feet deep mysterious sinkhole formed in the fields of Durg दुर्ग जिले में एक खेत में 20 फीट गहरा सिंकहोल रहस्य का विषय बन गया है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से ग्रामीण पहुंच रहे हैं। पूरा मामला जिले के ग्राम पेड्री का है। जहां खेत की जमीन का एक हिस्सा अचानक धंस गया। धमधा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में अभी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर जमीन में अचानक 20 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा कैसे बन गया है। प्रशासन ने फिलहाल खतरे को देखते हुए यहां सुरक्षा घेरा बना दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना स्थानीय किसान जगदीश साहू के खेत की है। वह रोज की तरह अपने खेत का घूमने गया था। तभी देखा कि बीचों बीच अचानक कुछ हलचल हो रही है। देखते ही देखते मिट्टी धंसने लगी और कुछ ही मिनटों में विशाल गड्ढा बन गया। हालांकि भूगर्भ विशेषज्ञ इसे सिंकहोल मानते है।

ग्रामीणों मे भय का माहौल

वहीं गांव के विशंभर ठाकुर ने बताया कि जैसे ही वह खेत के एक हिस्से की ओर बढ़ा, हलचल देखकर वह घबरा गया और तुरंत गांव भागकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो वह भी इस अप्रत्याशित नजारे को देखकर डर गए।

प्रशासन ने बनाया घेरा

धमधा एसडीएम सोनम डेविड ने बताया पेंड्री गोबरा गांव में किसान के खेत की जमीन धंसने की सूचना मिली है। हमने सुरक्षा की दृष्टि से उसे एरिया को घेरा करा दिया है । इसके अलावा गांव में मुनियादी भी कर दी गई है कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गड्ढा के पास न जाए।

कुछ लोगों का मानना है कि यह प्राकृतिक कारणों, जैसे जमीन के नीचे पानी की सतह में बदलाव या कोई पुरानी सुरंग, की वजह से हो सकता है। यह घटना न सिर्फ ग्राम पेंड्री बल्कि पूरे धमधा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुकी है।

क्या होता है सिंकहोल

भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, सिंकहोल एक सामान्य प्रक्रिया है जो तब होती है जब बरसात का पानी चट्टानों के नीचे मौजूद खाली जगहों में समा जाता है और मिट्टी और अन्य अवशेष भी बहकर चले जाते हैं। इससे सतह पर अचानक बड़े गड्ढे बन जाते हैं। ऐसे घटनाक्रम विशेषकर जल अपक्षय वाले इलाकों में अधिक देखे जाते हैं।