CG Prime News@रायपुर. 20 artists from Chhattisgarh shine on India’s Got Talent छत्तीसगढ़ की म्यूजिकल टीम ने इंडियाज गॉट टैलेंट में शानदार प्रस्तुति देकर देश के साथ जजों को भी दिल जीत लिया। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस लोकप्रिय शो के मंच पर छत्तीसगढ़ की म्यूजिकल टीम ‘द रॉयल सिम्फनी एंड कॉइर (The Royal Symphony and Choir) ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, जगदलपुर और सारंगढ़ के 20 हुनरमंद कलाकारों की इस टीम ने ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
सिद्दू ने कलाकारों को गले से लगाया
भारतीय शास्त्रीय, अर्ध-शास्त्रीय और बॉलीवुड संगीत के सुंदर मिश्रण से सजी इस प्रस्तुति ने जजेस- मशहूर सिंगर शान, बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा और नवजोत सिंह सिद्धू को खड़े होकर सराहना करने पर मजबूर कर दिया। सिद्धू मंच पर आए, बैंड के संस्थापकों को गले लगाया और कहा कि यह प्रदर्शन भारतीय संगीत की आत्मा को दर्शाता है। रविवार रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर इसका प्रसारण किया गया।
टीम-20 के युवा कलाकारों ने जीता दिल
इस टीम में ऋषभ महरोलिया, रमेश बाघ, अजय चौहान, सत्यम जैसवानी, शंकर पुन, रमनदीप रोमी, इशांत तिग्गा, सृष्टि शर्मा, प्रियांशी तिवारी, अंकिता साहू, आदित्य देवांगन, तरुण कुमार, कार्तिक भारद्वाज, रितु चंद्राकर, उदित सरकार, अभिषेक कोसरिया, दीक्षा रॉय, शौर्या ताम्रकार, सृजन ताम्रकार और शुभम बाघ शामिल हैं।
राष्ट्रीय मंच तक की बड़ी उड़ान
बैंड आरएआर कलेक्टिव की स्थापना तीन युवा संगीतकार ऋषभ महरोलिया (वायलिन), अजय चौहान (तबला-रिदम) और रमेश बाघ (सितार) ने की थी। टीम के सदस्य बताते हैं कि यह उनके सालों की मेहनत, लगन और भारतीय संगीत के प्रति समर्पण का नतीजा है। टीम ने इससे पहले मुंबई, दिल्ली और जयपुर जैसे महानगरों में भी कई लाइव शो देकर छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

