CG Prime News@दुर्ग. मोहन नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को गांजा तस्करी के मामले जीआरपी के दो आरक्षकों को पुलिस गिरफतार किया। आरक्षकों ने एमपी के एक युवक को 16 किलो गांजा बेचा था। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया। फ़िलहाल पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर के निर्देश पर गांजा तस्करी के मामले में मोहन नगर पुलिस ने दीपक नगर से गांजा तस्कर आरोपी आकाश भदौरिया (20 वर्ष) को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से 16 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी युवक एमपी भिंड जिले का निवासी है। पूछताछ करने पर बताया कि जीआरपी के दो आरक्षकों से गांजा की खरीदी किया है। इसके बाद पुलिस ने दुर्ग में पदस्थ जीआरपी के आरक्षक विकास सिंह और शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरक्षकों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।

गाजा तस्करी कर अर्जित किया लाभ
पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि दोनों आरक्षक दो साल से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। ओडिशा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाते थे और दुर्ग में अन्य युवकों से सप्लाई कराते थे। इतना ही नहीं दुर्ग भिलाई में गांजा तस्करी का बड़ा नेटवर्क भी बना कर रखे थे। मादक पदार्थों की तस्करी कर अच्छा लाभ अर्जित कर लिया है। गाड़ी और जमीन तक खरीद लिया है। पुलिस की वज़ह से इनकी अच्छी सेटिंग थीं। इस बार IPS अधिकारी के हाथ पकड़ा गए। मामला उजागर हो गया। इनकी पूरी सेटिंग धारी की धारी रहा गई।

