12वीं फेल मूवी जिंदगी में आगे बढने की देती है प्रेरणा


वंशी सर क्लासेस व कैंब्रिज कोचिंग के संचालक ने बच्चों को दिखाई 12वीं फेल मूवी

CG Prime News@Bhilai. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वंशी सर क्लासेस एवं कैंब्रिज कोचिंग के संचालक वंशी कर एवं अरविंद सर ने बच्चों को न्यू बसंत टॉकिज में 12वीं फेल मूवी दिखाई। आईपीएस मनोज शर्मा की कहानी के पर आधारित मूवी को बच्चों ने खूब पसंद किया। दोनों सर ने बच्चों से कहा कि जिंदगी में अगर आगे बढ़ाना है तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और जब-जब मुश्किलें आएंगी, तब तक आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा कि आपको आपकी जर्नी को दोबारा से चालू करनाी पड़ेगी।

सर के शुक्रगुजार हैं कि हमें ये मूवी दिखाई
12वीं क्लास की छात्रा काव्या मिश्रा एवं अमन अजय का कहना था कि हमें मूवी बहुत ही पसंद आई और मूवी से हमें खूब प्रेरणा मिली कि जिंदगी में कैसे आगे बढ़ाना है। 12वीं क्लास की छात्रा हर्षिता भिंगारे एवं सौम्या गुप्ता ने कहा कि हम अपने टीचरों के शुक्रगुजार हैं कि वह हमें इस तरह की मूवी दिखाने के लिए यहां आए और हमें मोटिवेट किया। दसवीं क्लास की छात्रा पाल एवं देवयानी बहुत ही खुश हुए। मूवी को देखकर एवं उनका मानना था कि इस तरह की चीज हर कोचिंग में होनी चाहिए। 11वीं क्लास के छात्र यशदीप एवं विक्रम सहारा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की की मूवी को देखने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा और हम बहुत खुश हैं कि आज के दिन हमें इस तरीके की मूवी को देखने का मौका मिला।

इस फिल्म से बच्चे मोटिवेट होंगे

संचालक अरविंद सर ने कहा कि हम हर साल अपने बच्चों को बाल दिवस पर फिल्म दिखाने ले जाते हैं, जो उनकी जिंदगी में प्रेरणा का स्रोत बनें। इस साल हमने 12वीं फेल जो कि मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित मूवी है, उसे बच्चों को दिखाकर हमने बच्चों को मोटिवेट किया। संचालक वंशी कर ने कहा कि हर कोचिंग को हमसे प्रेरणा लेनी चाहिए और हर स्कूल से अपील की कि वह अपने बच्चों को यह मूवी दिखाएं। इससे बच्चे अपनी जिंदगी में कभी भी हार नहीं मानेंगे। उनका मानना है कि बच्चों को सबसे बड़ा सबक सिखाना चाहिए कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। जिंदगी प्रत्येक छात्र को एक मौका देती है और मौके के पहले कोई भी अगर हार मान ले, तो वह उसकी जिंदगी का पूर्ण विराम हो जाता है।