भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले में ठंड बढऩे के साथ कोरेाना की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को जिले में 274 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। संक्रमितों में 11 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं दो नवजात भी कोविड की चपेट में आ गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कई परिवारों में एक से अधिक सदस्य कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। त्योहारी सीजन के कारण जांच कराने भी कम स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से घर में वे अपने परिवार के सदस्यों को भी संक्रमित कर रहे हैं। शांति नगर, भिलाई में एक ही परिवार के 3 सदस्य, सेक्टर-6 में एक ही परिवार के 3 सदस्य, नया पारा दुर्ग में एक ही परिवार के 3 सदस्य, आर्य नगर दुर्ग में एक ही परिवार के 3 सदस्य, पाटन में एक ही परिवार के 3 सदस्य और रिसाली भिलाई में एक ही परिवार के 3 सदस्य संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।