आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने माना पॉजिटिव थी विधायक की रिपोर्ट, मगर हो गई ये बड़ी गलती

दुर्ग@CG Prime News. भिलाई नगर विधायक की कोरोना रिपोर्ट पर कायम सस्पेंस से आखिरकार पर्दा उठ गया। स्वास्थ विभाग ने अपनी बड़ी गलती मानते हुए बताया कि विधायक देवेंद्र यादव की रिम्स लैब रायपुर में 3 अप्रैल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 11 अप्रैल को उन्होंने चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल आरटीपीसीआर लैब से जांच करवाई। जिसकी रिपोर्ट आने में विलंब होने के कारण उन्होंने पुनः 13 अप्रैल को चंदूलाल चंद्राकर आरटीपीसीआर लैब में जांच करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

सीएमएचओ ने माना गलती से आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड हुई रिपोर्ट

11 अप्रैल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चंदूलाल चंद्राकर लैब द्वारा विलंब से 20 अप्रैल को आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया, जिसके कारण उनका नाम 20 अप्रैल की लाइन लिस्ट में आया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने दी।

Leave a Reply