हुक्काबार में नशा परोसने की सूचना पर खुद गाड़ी ड्राइव कर दबिश देने पहुंचे सीएसपी, भनक लगते बाकी फरार संचालक पकड़ाया

Big Breaking. भिलाई. CG Prime News. दुर्ग बायपास इंडियन प्राइड रिसॉर्ट में बुधवार की रात को सीएसपी विवेक शुक्ला ने दबिश दी। लेकिन उनके आने से पहले हुक्का प्रेमी खिसक गए थे। मौके पर कोई नहीं मिला। वहीं जब रिसॉर्ट में तलाशी ली गई तो किचन रुम में हुक्का स्टैंड और पाईप मिली। रिसॉर्ट के संचालक मनदीप सिंह भाटिया को गिरफ्तार कर मोहननगर थाना टीआई को सौप दिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुरक्षा प्रतिरक्षा अधिनियम 8, 11 के तहत गिरफ्तार किया गया। जमानती धारा होने के कारण मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि इंडियन प्राइड रिसॉर्ट में खुलेआम हुक्का बार संचालन किए जाने की शिकायत मिली थी। दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सीएसपी विवेक शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रिसॉर्ट की तलाशी ली और संचालक मनदीप सिंह भाटिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से फ्लेवर युक्त तंबाकू, हुक्का सेट, पाइप, हुक्का पॉट को जब्त किया गया है।

सूचना पर खुद गाड़ी ड्राइव कर पहुंचे सीएसपी

जानकारी के मुताबिक सूचना यह मिली कि हुक्का बार में नाबालिगों को फ्लेवरयुक्त नशा पिलाया जा रहा है। सीएसपी ने ड्राइव को कॉल किया, लेकिन ड्राइवर को आने में समय लग रहा था। उन्होंने एक सिपाही को साथ में लेकर स्वयं कार ड्राइव करते हुए रिसॉर्च पहुंच गए। जहां तीन युवक रिसॉर्ट से दूर अपनी गाड़ी के पास खड़े थे। उन्हें वहां से भगाया साथ में ही एक दो फेमिली वाले थे। उन्हें भी घर जाने की सलाह दी। इसके बाद रिसॉर्ट की तलाशी शुरु की। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि यहां देर रात तक हुक्का बार के संचालन की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई की गई है। रिसॉर्ट के संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर हुक्का सेट व तंबाकू जब्त किया गया है।

Leave a Reply