बेमेतरा. CG Prime News @ बेमेतरा जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के शिवनाथ नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना सेमरिया घाट, अमलडीहा शिवनाथ नदी की है। शनिवार सुबह लगभग 9 बजे टै्रक्टर ट्रॉली के नदी में गिरते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। थोड़ी देर में राहत बचाव के लिए नांदघाट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक और उसके साथ बैठे शख्स की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों का शव ट्रॉली के नीचे दबा हुआ है। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों मृतक बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस उनके परिजनों की पतासाजी में जुट गई है।