भिलाई. CG Prime News @ लॉकडाउन के बीच सूने मकान की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेन्द्र यादव, ईश्वर साहू और एक नाबालिग के खिलाफ धारा 380, 457, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपियों के कब्जे से लोहे की राड बरामद किया। सोने चांदी की जेवर करीब 1 लाख 25 हजार जब्त किया।
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगातार सूने मकान में चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। थाना स्तर पर अलग से टीम बनाई गई। सदिग्धों पर नजर रखी गई। मोहन नगर पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की। लोगों से कहा कि मोहल्ले में संदिग्ध नजर आए तो तत्काल पुलिस थाना को सूचना दे। इस तरह टीम संदिग्धों पर नजर रखी थी। इस बीच सूचना मिली कि उरला बांबे आवास निवासी सुरेन्द्र यादव, ईश्वर साहू और एक नाबालिग घूम रहे थे। तीनों को मौके पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में दो स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया।