भिलाई@ CG Prime News. सुपेला लाल बहादूर शास्त्री शासकीय अस्पताल को 80 विस्तर बेड की व्यवस्था की गई। अब इधर-उधर भटक रहे नॉन कोविड मरीजों को उपचार की सुविधा मिलेगी। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की मदद से अस्पताल में कुलर और रोशनी संपूर्ण इंतजाम किया गया। जिससे उन्हें परेशानी की सामना न करना पड़े।
लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. पीयूष सिंह ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर 80 बिस्तर की व्यवस्था की गई। अब यहां कोविड और नॉन कोविड मरीजों को अलग-अलग वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा। सामान्य मरीज जिन्हें सांस लेने में तकलीफ , ऑक्सीजन लेवल कमी समेत अन्य प्रकार की समस्या हो उन्हें भर्ती हो सकेंगे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी सुरक्षा को ध्यान में रखकर उनका उपचार किया जाएगा।
नगर निगम ने की कूलर और रोशनी की व्यवस्था
भिलाई नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार सुधार कर रहे है। गर्मी के दिनों मरीजों को परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल के वार्ड में कूलर की व्यवस्था कराई गई। ताकि मरीजों को राहत मिल सके। वहीं रात में आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरे परिसर में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किए गए।
कोविड जांच करने धूप में खड़े लोगों के लिए ग्रीन नेट की व्यवस्था
सुपेला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए आने वाले मरीज जो लाइन में खड़े रहते है, उनके लिए छाव के लिए ग्रीन नेट और गर्मी से राहत दिलाने कूलर की व्यवस्था की गई है। जोन-1 के आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि अस्पताल के वार्ड में सभी कूलरों की मरम्मत कराई गई है। 8 नए कूलर भी लगाए गए है। इसके अलावा 10 नए सिलिंग पंखा, अस्पताल परिसर के बरामदा, सीढिय़ा और हॉल में पर्याप्त रोशनी रहे इसके लिए वायर, केबल, स्विच बोर्ड की रिपेयरिंग कराकर टयूबलाइटस लगाए है। अस्पताल के वार्डों में अटैच बाथरूम में पाइपलाइन, नल, वॉश बेसिन व फ्लश को रिपेयर कर जरूरत के हिसाब से नया लगाया गया है।
