– 124 नग सिरप कीमत 19220 रुपए की जप्त
भिलाई@CG Prime News. उरला मरघट के पास दूधमुहा बच्चे को गोदी में लिए महिला एक कार्टून के साथ खड़ी थी। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने पकड़ लिया। महिला के पास मिले कार्टून की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 124 शीशी नशीली दवा कोरेक्स सिरप मिला। पुलिस ने महिला को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ 22/8 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव और नारकोटिक्स टीम के डीएसपी नसर सिद्धकी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस टीम को सूचना मिली कि उरला अटल आवास निवासी महिला दुर्गा साहू (25 वर्ष) गोद में डेढ़ साल के बच्चे को लेकर मरघट के पास खड़ी है। टीम मौके पर पहुंची। दुर्गा को पकड़ लिया। पूछताछ में दुर्गा ने बताया कि कार्टून में सिरप है। सिरप कहां से लाई है पूछा तो उसने बताया कि पति एजाज अहमद ने घर पर रखा था। उसे बालोद पुलिस ने नशीली दवा व सिरप सप्लाई मामले में गिरफ्तार कर बालोद जेल भेज दिया। एक कार्टून सिरप बच गया था। उसी की सप्लाई करने जा रही थी। बता दें आरोपी पति एजाज अहमद से महिला ने प्रेम विवाह किया था।
ऐसे मंगाती थी दवा
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि नशे के सौदागर ऑनलाइन दवा की बुकिंग कर ट्रांसपोर्ट द्वारा मंगाते है। उन्हें बस स्टैंड या फिर नशीली दवा भेजने वाली एजेंसी के एड्रेस पर पहुंच कर उसे रिसीव कर लेते है। इसकी सप्लाई कोरिया से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यहां पहुंचती है।
दो अन्य आरोपी से की जा रही पूछताछ
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को दो और आरोपियों के नाम सामने आया। पुलिस ने उन दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कब्जे से नशीली दवा पकड़ाई है। मामला का पुलिस आज खुलासा कर सकती है। दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मामले में नशीली दवा और सिरप की सप्लाई करने वाले आरोपी हाथ लगे है। महिला के पास से 124 नग प्रतिबंधित सिरप को जप्त किया है। आगे अन्य संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

