छोटे भाई ने सब्बल से बड़े भाई की कर दी हत्या, तीन हजार रुपए चोरी के आरोप में दिया वारदात को अंजाम

cg prime news

पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी को किया गिरफ्तार

@CG Prime News

भिलाई. लिटिया सेमरिया चौकी अंतर्गत छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई के सिर पर सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक बड़ा भाई ने तीन हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई। पुलिस ने आरोपी नीतू देशलहरा को गिरफ्तार कर लिया है।

धमधा डीएसपी संजय पुंडिर ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 8.30 बजे की है। ग्राम टेमरी निवासी बड़ा भाई संजय देशलहरा (37 वर्ष) ने छोटा भाई नीतू देशलहरा (24 वर्ष) पर 3 हजार रुपए चोरी का आरोप लगाया। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नीतू ने सब्बल उठाया और संजय के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही संजय ढेर हो गया। सिर फटने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरोपी की खोजबीन की। आरोपी नीतू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।