भिलाई में PHE विभाग के SDO की जवान बेटी ने किया सुसाइड, घर पर फंदे से लटके मिली लाश, परिजन बोले बेटी ऐसा नहीं कर सकती

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

भिलाई. भिलाई में पीएचई विभाग में एसडीओ के पद पदस्थ पिता की जवान बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना स्मृति नगर थाना क्षेत्र की है। जहां प्रापर्टी कंस्लटेंसी का काम करने वाली 27 वर्षीय काजल चंदेल ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने खुदकुशी क्यों की इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

नहीं मिला सुसाइडल नोट
स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को पुरानी बस्ती कोहका में रहने वाली काजल चंदेल पिता संतोष चंदेल के सुसाइड की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची। पुलिश ने शव को नीचे उतरवाया और इसके बाद पीएम के लिए मरचुरी में रखवा दिया था। सोमवार को काजल का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। काजल की खुदकुशी के बाद से पूरा परिवार हतप्रभ है। स्मृति नगर पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है, जहां उसने फांसी लगाई है। पुलिस का कहना है कि वो काजल के मोबाइल सहित अन्य चीजों की जांच कर रही है। उन्हें कोई भी सुसाइडल नोट नहीं मिला है।