– सुरक्षा में घोर लापरवाही
CG Prime News@भिलाई. स्मृतिनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लैट के 5 वीं मंजिल से गिरी महिला मजदूर कमलेश्वरी साहू की मौत के मामले में ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। ठेकेदार बिना सेफ्टी मजदूरों से काम ले रहा था। पुलिस ने कंस्ट्रशन के साइड ठेकेदार के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि बेमेतरा ग्राम-कनौजिया कापा निवासी कमलेश्वर साहू (23वर्ष) जुनवानी अविनाश मेट्रोपॉलिस लेबर क्वार्टर में रहती थी। रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी। 20 नवंबर को कमलेश्वरी निर्माणाधीन फ्लैट बी ब्लॉक में काम कर रही थी। वहां प्लास्टर के लिए मटेरियल दे रही थी। उसी दौरान पांचवे मंजिल से वह नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
