CG Prime News@बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर आई है। यहां नवमीं की छात्रा ने महज रील देखने से मना करने पर खफा होकर मौत को गले लगा दिया। मोबाइल देखने से रोकना इतना नगवार गुजरा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर लिया। घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामानुजगंज में घर पर मोबाइल देख रही छात्रा को उसकी बड़ी दीदी ने रोका और पढऩे के लिए कहा था। जिससे नाराज होकर छात्रा ने काफी देर तक कमरा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया। छात्रा का शव फांसी पर झूलता मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर परिवार सदमें में है।
बड़ी बहन ने पढऩे के लिए टोका
जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस में पदस्थ अयोध्या सिंह का घर रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 1 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे है। यहां उनकी तीन बेटियां और एक बेटा अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं। सोमवार को कक्षा नवमीं में पढ़ रही सुरभि सिंह (14 वर्ष) काफी देर से मोबाइल देख रही थी। सुरभि सिंह की बड़ी बहन बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा पूजा सिंह ने उसे टोका और मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा।
कमरा अंदर से बंद कर लिया था
बड़ी बहन द्वारा मोबाइल देखने से मना करना सुरभि को इतना नागवार गुजरा कि उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। जब उसने एक घंटे बाद भी कमरा नहीं खोला तो उसे बहनों ने आवाज दी। दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों को सूचना दी गई। कमरे का दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर घुसे तो सुरभि सिंह का शव फांसी पर झूलता मिला। मृतिका सुरभि सिंह मेधावी छात्रा थी। उसने 8वीं की परीक्षा 85 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। उसे मोबाइल देखने की लत लग गई थी। काफी देर तक वह मोबाइल में रील और वीडियो देखती थी।

