शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदाताओं ने डाले वोट, 3 हजार 250 जवानों ने संभाला मोर्चा

बारिश की वजह से स्ट्रांग रुम में अफरा-तफरी

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्ण ढंग से मना। यहां कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हुई। शाम तक 72.29 प्रतिशत वोट पड़े। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की। नतीजा शख्त कानून व्यवस्था की वजह से कही कोई भी पंगा नहीं हुआ। इधर बारिश की वजह से श्रीशंकराचार्य कॉलेज में बनाएं गए स्ट्रांग रुम में अफरा-तफरी मच गई। अतः टेंट में लगाए गए काउंटर को कमरें में शिफ्ट किया गया। करीब 11 बजे तक मतपेटियों के साथ मतदान केन्द्र में ही अधिकारी कर्मचारी डटे रहे।

तीसरे चरण का चुनाव 7 मई 2024 को भारी गर्मी में शुरुआत हुआ, लेकिन इस बार प्रकृति ने जनता का भरपूर साथ दिया। सुबह से दोपहर तक धूप नहीं थी। शाम को जैसे ही वोटिंग का समय समाप्त हुआ। झमाझम बारिश होने लगी। बारिश की वजह से जुनवानी श्री शंकराचार्य कॉलेज में बनाए हुए स्ट्रांग रुम में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल स्ट्रांग रुम के सामने टेंट में बूथ के अनुसार काउंटर बनाएं गए थे। बारिश की वजह से टेंड भींग गया। सभी काउंटर को हटाना पड़ा और स्ट्रांग रुम के कमरों में व्यवस्था की गई। आधी रात तक अधिकारी और कर्मचारी मतपेटी लेकर पहुंचते रहे।

चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

जैसे ही आचार संहिता लगी। चुनाव आयोग ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चलाया। पुलिस ने अपने विशेष अभियान के चलते लगातार गुंडे बदमाशों, लाइसेंसी हथियारों की चेकिंग और मादक पदार्थों पर कार्रवाई करते रहे। एक दर्जन से अधिक बदमाशों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाए। थाना की पुलिस ने अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थ, शराब तस्करी और असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए सख्ती से कार्रवाई की। इसकी वजह से जिले में किसी भी प्रकार का कोई पंगा नहीं हुआ

जवानों ने संभाला मौर्चा

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में करीब 3 हजार 250 जवानों को तैनात किया गया। 70 पेट्रोलिंग, 28 क्यूआरटी, 134 सेक्टर पुलिस अफिसर , सर्विसलांस टीम, क्विड रिस्पॉन्स टीम और थाना पुलिस ने आतंरिक नाकों से कड़ी निगरानी की गई। इसके कारण शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ।