पावर डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग के नाम पर अत्याचार, युवतियों के साथ बर्बरता का वीडियो सामने आया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित पावर डिफेंस एकेडमी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां फिटनेस ट्रेनिंग के नाम पर युवतियों के साथ बर्बरता की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेनर गौरव कुमार द्वारा की जा रही अमानवीय हरकतें साफ नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो में एक दृश्य में देखा गया कि ट्रेनर एक युवती के पेट पर पांव रखकर खड़ा है, जबकि दूसरी क्लिप में वह युवतियों को मारते और डराते-धमकाते नजर आता है। एक युवती तो डर के मारे कांपती दिखाई दे रही है, लेकिन इसके बावजूद ट्रेनर की हिंसक हरकतें नहीं रुकीं।

देखिए वीडियो

महिला ट्रेनरों की मांग

घटना के सामने आने के बाद आम नागरिकों और सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोश फैल गया है। लोग ट्रेनर गौरव कुमार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिटनेस और आत्मरक्षा केंद्रों में महिला ट्रेनर की अनिवार्यता और नियमित निगरानी के स्पष्ट नियम बनाए जाने की भी मांग उठाई जा रही है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा इस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है, और संबंधित एकेडमी से जुड़े तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।